सूख रहे पेड़ों की ली सुध

सूख रहे पेड़ों की ली सुध
Share

सूख रहे पेड़ों की ली सुध, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था ने अपने हरिहर अभियान को जारी रखते हुए जिलाधिकारी मेरठ के आवास के बाहर पूर्व में लगाये गए पौधों का निरीक्षण , देखभाल व सफाई अभियान किया । हर साल बड़ी संख्या में जनता द्वारा लगाए गये पौधे देखभाल के अभाव में दम तोड़ देते हैं। संस्था का पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर रहता है साथ ही लगाए गए पौधों की देखभाल करने पर भी जागरूकता अभियान किये जाते हैं । लोगो को जागरूक करते हुए निवेदन किया कि साल में पांच पौधे लगाएं और उनकी पूरी देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाएं। हरियाली कम होने से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है, हवा दूषित हो रही है। पेड़ों का अंधाधुंध कटान किया जा रहा है। संस्था के सदस्यों ने आज पौधों की गुड़ाई की एवम उनमे पानी दिया।  कुछ पौधे जो किन्ही कारणों से नहीं चल पाए उन्हें बदलकर उनकी जगह बेल के पौधे लगाए गए । सदस्यों में पौधे लगाकर एक अलग ही उत्साह नज़र आया । हरिहर कार्यक्रम में अध्यक्षा ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, संगीता सिंह, अक्षय कुमार , अधिवकताः उदित कुमार, रुद्राक्ष चौधरी उपस्थित रहे। इसके अलावा  ग्लोबल सोशल कनेक्ट द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अजंता कॉलोनी में बेल के पौधों रोपें गए तथा उनका वितरण भी किया गया। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर शिव की आराधना की जाती है । ऋचा सिंह ने कहा कि पेड़ मनुष्य के अनंतकाल से अभिन्न मित्र बने हुए है। मित्र की हमें मिलकर रक्षा करनी होगी। पेड़ सुरक्षित हैं, तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। इसलिए हर मनुष्य जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। विपुल सिंघल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु महाशिवरात्रि के पर्व पर बेल के पौधे को लगाने से भविष्य में वातावरण भी शुद्ध रहेगा और साथ ही लोगों को पूजा के समय बेलपत्र की कमी भी नहीं होगी। पूर्वजों के जमाने में बेल के पेड़ अधिक संख्या में पाए जाते थे तथा चढ़ाने वालों की संख्या कम होती थी। आज जनसंख्या अत्यधिक बढ़ चुकी है और वृक्ष कम होते जा रहे हैं।
इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, महामंत्री रविंद्र पधान, अभिषेक शर्मा,नवीन अग्रवाल , विपुल सिंघल, कर्नल बिनोद उज्ज्वल , प्रेम उज्ज्वल , संगीता, अक्षय कुमार, पूजा अहलावत, उदित आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *