सेना में भर्ती परीक्षा 17 को

सेना में भर्ती परीक्षा 17 को
Share

सेना में भर्ती परीक्षा 17 को, सेना में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 को होने जा रहा है। इससे पहले 15 मार्च तक आन लाइन आवेदन किया जा सकता है।  17 अप्रैल को सीईई होगा। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक सोमेश जैसवाल ने बताया कि   वेस्ट यूपी के 13 जिलों के युवाओं को रजिस्ट्रेशन में मदद के लिए मेरठ के सेना भर्ती कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है।फोन नंबर 0121-2990116 पर संपर्क कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय की बेवसाइट से भी मदद ले सकते हें। पंजीयन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आधार नंबर देना भी जरूरी होगा। फार्म भरने के साथ फीस भी ऑनलाइन सबमिट होगी।
मेरठ सेना भर्ती कार्यालय के तहत वेस्ट यूपी के 13 जिले आते हैं। इसमें हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली शामिल है। इन सभी जिलों के युवा भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना है। प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 500 रुपए निर्धारित है लेकिन अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपए ही जमा करने हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है। आधार कार्ड सीईई और इसके बाद सेना भर्ती रैली में लेकर आना अनिवार्य है। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20 अंक, राष्ट्रीय को 15 अंक और अंतर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों के लिए 10 अंक है। एनसीसी बी-सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, सी-सर्टिफिकेट के 20 अंक और सी-सर्टिफिकेट के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर 25 बोनस अंक मिलेंगे। इसी तरह आइटी कोर्स, आइटीआइ के लिए भी 15 अंक से 50 अंक तक के बोनस हैं। जिन पदों के लिए भर्ती होनी है उनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी : 10वीं उत्तीर्ण अग्निवीर टेक्निकल : 12वीं उत्तीर्ण, विज्ञान वर्ग अग्निवीर क्लर्क-स्टोर कीपर टेक्निकल : 12वीं उत्तीर्ण, तीनों वर्ग अग्निवीर ट्रेड्यमैन : 10वीं उत्तीर्ण अग्निवीर ट्रेड्समैन : आठवीं उत्तीर्ण शामिल हैं।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *