RSS की पुस्तक भेजी पाक

RSS की पुस्तक भेजी पाक
Share

RSS की पुस्तक भेजी पाक, यूपी भाजपा में एक बड़ा मुस्लिम चेहरा बन चुके जावेद मलिक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक पुस्तक पाकिस्तान को भेजी है। नई दिल्ली : पाकिस्तान उच्चायोग आरएसएस की पुस्तक भेंट करने के लिए अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक के नेतृत्व में पहुँचा एक प्रतिनिधि मंडल जहां पर पाकिस्तान उच्चयोग के अधिकारी को पुस्तक सौंपी,अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने बताया कि विगत दिवस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर टिप्पणी के दौरान आरएसएस का नाम लिया था, ये बयान आरएसएस को व आरएसएस के राष्ट्र हित में किये गए कार्यों को ना जानने समझने के कारण दिया गया प्रतीत होता है, इस संबंध में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने आरएसएस की एक पुस्तक जिसको श्री सुनील आम्बेकर जी ने लिखा है पाकिस्तान एम्बेसी के माध्यम से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जनाब शाहबाज़ शरीफ को भेजनें का निर्णय लिया, जिसके तहत पाकिस्तान उच्चायोग पहुँच कर पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को पुस्तक सौंप कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ तक पहुँचाने का व किताब को पढ़कर अपने मुल्क में अमन शांति क़ायम करने का काम करें, और आरएसएस के वैभवशाली इतिहास को जाने व समझें।  पाकिस्तान में जिस तरह से बदहाली, भुखमरी का माहौल है उसको छिपाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आरएसएस पर गलत टिप्पणी की है, शाहबाज़ शरीफ को आरएसएस के रास्ते पर चलना चाहिए, इस मौके पर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के सगीर प्रधान अब्बासी, राशिद मलिक, इलमास मंसूरी बबलू, अज़ीम सलमानी, अहसान चौधरी, कय्यूम मलिक, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *