चोरी की घटना पर बरसे शारदा, मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र अंतर्गत रोड स्टेट नंदन सिनेमा के सामने मंगलवार को सर्राफ़ा व्यपारी न्यू अम्बिका ज्वेलर्स के यहाँ सुरंग बना कर लाखों रुपये की डकैती की बड़ी वारदात की खबर सुनकर मोके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम् भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, जहां पहुंचने के बाद पीड़ित व्यापारी से पूरे मामले की जानकारी लेते ही मौके से एडीजी मेरठ जोन ,आईजी मेरठ रेंज व जिलाधिकारी मेरठ से फ़ोन पर वार्ता करते हुए विनीत शारदा ने अधिकारियों से साफ़ लफ्ज़ो में कहाँ सुरंग खोद कर मेरठ के सर्राफ़ा व्यापारियों के यह चौथी घटना है जिससे साफ़ लगता है मेरठ की पुलिस लापरवाही करके व्यपारी के साथ हो रही बड़ी से बड़ी घटना को गम्भीरता से नहीं ले रही , इसको में कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला हु, मेरठ मेरा गृह जनपद है यहाँ अपराध बर्दाश्त नहीं करूँगा आप बड़े अधिकारियों को इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आने की फ़ुरसत नहीं है इसकी शिकायत शासन स्तर पर भी की जाएगी, वही मौके पर पहुचे मेरठ के S P सिटी एवं A D M सिटी को हड़काते हुए भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ अब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है जो अपराधों से लिप्त रहती थी अब श्री मोदी जी व श्री योगी की सरकार है हमारी भाजपा की सरकार में अपराधी जेल से जमानत लेने को तैयार नहीं है ,अपराधी जेल में हे या प्रदेश के बाहर या सीधा यमराज के पास पहुंचाए जा रहे हे आप साफ़ लफ़्झो में समझ ले मुझे यह घटना मय माल के अपराधी के साथ 24 घण्टे में खुलनी चाहिये, आपको बतादे के भाजपा नेता विनीत शारदा आज बहुत दिनो के बाद अपने पुराने कड़े तेवर में नज़र आये , विनीत शारदा ने ग़ुस्से में कहाँ प्रदेश में अतीक, मुख़्तार हो या मेरठ का याकूब हो सब जेल की सलाख़ों के पीछे है मेरठ में जो अधिकारी समाजवादी मानसिकता से काम कर रहे है वह अपना बोरिया बिस्तर बांध ले, शारदा ने व्यापारी संगठनों के दोनों गुट से भी कहाँ आप लोग अलग अलग राजनीति करे परन्तु व्यापारी के साथ जब घटना हो तब एक साथ काम करे आपकी आपस की लड़ाई का अधिकारी फ़ायदा उठाते हे यह बहुत ग़लत बात है, शारदा आज अपने पुराने रंग में थे, शारदा ने कहाँ व्यापारी मेरी आत्मा है, में अपनी आत्मा को कभी भी परेशान और दुःखी नहीं होने दूँगा जहां मेरे व्यापारी का पसीना गिरेगा वहां में अपने शरीर के खून का एक एक कतरा व्यपारी पर क़ुर्बान करने से पीछे नहीं हटूँगा सभी अधिकारियों ने शारदा को विश्वास दिलाया और वादा किया की यह घटना बहुत जल्दी मय माल के मय अपराधी के खोलेंगे आप हम पर भरोसा रखे हमे वक़्त दें आपके भरोसे को टूटने नहीं दिया।