क्राइम कंट्रोल या फिर इस्तीफा, मेरठ के सिविल लाइन सर्किल के सूरज कुंड फूलबाग कालोनी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों से परेशान भाजपाइयों ने सीओ सिविल लाइन को दिए पत्र में दो टूक कहा है कि या तो पुलिस वाले क्राइम कंट्रोल करें वर्ना इस्तीफा दें। भाजपा नेता व सदस्य रेल व उड्डयन मंत्रालय अंकित चौधरी आज सीओ से मिलने को सीओ सिविल लाइन कार्यालय पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने फूलबाग कालोनी क्षेत्र में आए दिन चेन लूट व छेड़खानी सरीखी घटनाओं के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बजाए अपराध नियंत्रण के पुलिस वाले लोगों को चैकिंग के नाम पर परेशान ही कर रहे हैं। वाहनों की चैकिंग के नाम पर पुलिस वाले महज सीधे सादे लोगों से धन उगाही कर रहे हैं। अंकित चौधरी ने कहा कि योगी राज में धन उगाही करने नहीं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने सीओ सिविल लाइन से अपराधियों के खिलाफ संगठित होकर कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि योगी राज में अतीक सरीखे माफियाओं जब कार्रवाई की जा सकती है तो फिर फूलबाग कालोनी इलाके में अपराधिक वारदात अंजाम देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर वह और उनके समर्थक चुप नहीं रहेंगे। फूलबाग कालोनी में बड़ी आबादी हिन्दुओं की है। यह जिम्मेदारी पुलिस की है कि यह क्षेत्र पूरी तरह से अपराध मुक्त रहे।