IIMT: कार्यक्रम का समापन, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में शोध पद्धति पर आयोजित दस दिवसीय ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सोमवार को समापन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. (डाॅ.) महेन्द्र तिवाड़ी प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार एवं डीन जयपुर स्कूल आॅफ लाॅ महाराज विनायक ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान ने शोध के विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार रखा। कालेज आॅफ लाॅ के डीन अनिरूद्ध राम ने बताया कि इस दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में यू. एस. ए. और दुबई तथा दिल्ली, जयपुर, बी. एच. यू. वाराणसी, इलाहाबाद (प्रयागराज ) छत्तीसगढ़, कानपुर, देहरादून, सहारनपुर पटना, शाहजहांपुर, भोपाल एट्रानी उच्चतम न्यायालय नोएडा, सीकर राजस्थान, इत्यादि स्थानों से प्रवक्ताओं एवं प्रोफेसरों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया । विभागाध्यक्ष डाॅ. एहतशामुद्दीन अंसारी ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में श्रोताओं ने काफी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में कालेज आॅफ लाॅ के सभी प्रवक्ताओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसमें डाॅ. मिथिलेश कुमार यादव, डाॅ. अमितेश आनंद, डाॅ. आश डाॅ. प्रदीप कुमार, डाॅ. बृजेश कुमार, आनंद प्रतिभा मलिक, सृष्टि सिंगर, रजनीश वत्स, जुनेद अंसारी शाइस्ता कहकशा, कमलेश ऋषि अभिषेक कुमार सिंह, शशि शेखर सिंह चौहान, सरभा भास्कर, एवं अंजुम इत्यादि लोग शामिल रहे।