मेरठ/ पल्लवपुरम के रुडकी रोड गंगोत्री कालोनी के रिहायशी इलाके में 33 हजार की लाइन कई मकानों पर मौत बनकर झूल रही है। यह कभी भी टूट कर गिर सकती है। इलाके के लोगों ने तथा व्यापारी नेता लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में पीवीवीएनएल अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन लगता है कि अधिकारियों की नींद 33 हजार की लाइन से किसी बड़े हादसे के बाद ही टूटेगी। दरअसल पिछले दिनों आयी आंधी तूफान के दौरान जिस खंबे से होकर 33 हजार की लाइन जा रही है वह टूटकर मुड गया। मुड़ जाने के कारण वह गंगोत्री कालोनी के मकानों के ऊपर को झुक गय है। लोगों बताया कि खंबा बहुत पुराना होने के कारण वह गल चुका है। यदि दोबारा आंधी तूफान आया या फिर किसी वाहन से खंबे में टक्कर मार दी तो यह गला हुआ खंबा कालोनी के मकानों पर आ गिरेगा। यदि ऐसा हादसा हुआ तो बड़ी दुर्घटना तय है। लोगों ने इसको शीघ्र बदले जाने की मांग की है।
आंखों में खटका करती थी सना यूसुफ
चैस की नयी सनसनी डी गुकेश का डंका
यूक्रेन बना रूस के लिए मौत का देवता