ड्राई डे होने के चलते शराब के तमाम ठेके बंद कराए जाने के बाद भी पीने पिलाने के शौकीनों को आसानी से खराब मिल रही थी। ड्राई डे पर खूब बिकी शराब।
मेरठ/ संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती पर ड्राई डे होने के चलते शराब के तमाम ठेके बंद कराए जाने के बाद भी पीने पिलाने के शौकीनों को आसानी से खराब मिल रही थी। ड्राई डे पर खूब बिकी शराब।
इंचौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की गई। प्रशासन के कठोर आदेशों के बावजूद गांव मैथना में शराब बेचे जाने की पर एसएसपी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। गांव मेथना मार्ग स्थित फार्म हाउस में यूपी पुलिसकर्मी संजय की पत्नी पूजा रानी के नाम से शराब का ठेका है। अंबेडकर जयंती पर सभी शराब ठेके बंद रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद ठेके से जंगल की तरफ बनी खिड़की से चोरी-छिपे शराब बेची जा रही थी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग को भेज दिया। बस फिर क्या था दोनों विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। टीमों को देखते ही सेल्समैन सुरजीत जंगल की तरफ भागा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। ठेके के पिछले हिस्से से देसी शराब और नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने सेल्समैन को हिरासत में लेकर उसके और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जयंती पर ड्राई डे के बाद भी शराब बिक्री के वीडियो वायरल हुए हैं।
शौहर ने भूखी प्यासी रख सिगरेट से दागा
वो कौन थी जिसका कुत्ते नोंच रहे थे जिस्म