ए रेटेड इंस्टीट्यूट” सर्टिफिकेट, मेरठ के एलएलआरएम कालेज में संचालित किए जा रहे नर्सिंग कॉलेज, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ को चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिला “ए रेटेड इंस्टीट्यूट” सर्टिफिकेट मिला है। यह सभी के लिए गौरव की बात है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल ऑफ़ इंडिया की टीम ने उत्तर प्रदेश के राजकीय एवं निजी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण गत 6 माह में किया था। जिनमें से पूरे प्रदेश में 35 इंस्टिट्यूट को सर्टिफिकेट दिए गए। नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज मेरठ का निरीक्षण क्यूसीआई द्वारा गत माह किया गया था। नर्सिंग कॉलेज में सभी सुविधाएं,संकाय सदस्यों की संख्या, शिक्षण एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की गई। टीम ने विस्तृत रिपोर्ट चिकित्सा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी थी। उत्तर प्रदेश के नर्सिंग के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश राणा ने बताया की कॉलेज आफ नर्सिंग सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय ने प्रदेश में ए सर्टिफिकेट अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मंत्री चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक, राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार तथा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह के कर कमलों द्वारा नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रो. बालामणि बोस को आज लखनऊ में नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज मेरठ को ए रेटेड इंस्टीट्यूट का प्रमाण पत्र दिया गया। प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता के इसके लिए सभी को बधाई व शासन का आभार व्यक्त किया है।