आप का महंगाई विरोधी प्रदर्शन

आप का महंगाई विरोधी प्रदर्शन
Share

आप का महंगाई विरोधी प्रदर्शन, आम आदमी पर पड़ रही महंगाई की चौतरफ़ा मार-क्योंकि देश में चल रही है पूंजीपतियों की भाजपा सरकार- गुरूवार आज मेरठ में महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरकर AAP के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय तक अर्थी पर गैस का सिलेंडर और आटा ले जाकर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन। भाजपा की सरकार ने खाने-पीने सहित आवश्यक वस्तुओं पर GST लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का काम किया हैं,पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी जी के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया। लगातार डीजल,पेट्रोल,गैस के बढ़े मूल्य से जनता परेशान है। आम आदमी को सरसों का तेल 250/–रुपये लीटर तक खाने को मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी GST लगा दिया गया इसलिए हम कहते हैं। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ विंग अकरम कुरैशी ने दी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *