अब डा. अजय विद LLRM

अब डा. अजय विद LLRM
Share

अब डा. अजय विद LLRM, मेरठ शहर के जाने माने नेत्र रोग सर्जन एवम रेटिना स्पेसलिस्ट डॉ प्रियांक गर्ग तथा विकिरण अधिकारी (फिजिसिस्ट) डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने अब मेडिकल कॉलेज मेरठ ज्वाइन कर लिया है। उनकी सेवाओं का मेडिकल की मार्फत लाभ उठाया जा सकेगा। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की मेडिकल कॉलेज के उच्चीकृत नेत्र रोग विभाग में सह आचार्य (एसोसिएट प्रोफेसर) के पद पर रेटीना स्पेशलिस्ट एवं मेरठ शहर के जाने-माने प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियांक गर्ग ने आज योगदान आख्या प्रधानाचार्य कार्यालय मेडिकल कॉलेज मेरठ में प्रेषित की है। बताते चलें कि नेत्र रोग विभाग में रेटीना स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ प्रियांक गर्ग पहले भी कार्यरत रह चुके हैं 2014 में उनके त्यागपत्र दे दिया था। आज कल रेटिना स्पेसलिस्ट डॉक्टर अनु मलिक सेवारत थी परंतु डॉक्टर अनु मलिक का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में हो जाने के पश्चात मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में रेटिना सर्जन की कमी थी परंतु आज डॉ प्रियांक गर्ग के ज्वाइन करने के पश्चात वह कमी पूरी हो गई है। रेडियोथैरेपी विभाग में फिजिसिस्ट (विकिरण अधिकारी) डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने ज्वाइन किया है। मेडिकल कॉलेज में आने वाले कैंसर से ग्रसित मरीजों की सिकाई शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि मैं स्वयं नेत्र रोग विशेषज्ञ हूं तथा प्रमुख अधीक्षक डॉ श्याम सुंदर लाल भी नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं विभाग में डॉ जयश्री द्विवेदी एवं आई बैंक की प्रभारी डॉक्टर अलका गुप्ता भी कार्यरत हैं विभाग में रेटिना स्पेशलिस्ट डॉ प्रियांक गर्ग के आ जाने से मेरठ मंडल के आम जनमानस मे से जो भी नेत्र रोग से ग्रसित है वह विभाग में संपर्क कर उचित परामर्श एवम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लाभान्वित हो सकता है। मैं डॉ प्रियांक गर्ग एवम डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव का मेडिकल कॉलेज परिवार में स्वागत करता हूं तथा उनको बधाई देता हूं। डा. वीडी पांडेय ने भी उनका तहे दिल से स्वागत किया है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *