श्री आदिवीर विद्याश्री अंतराष्ट्रीय चेरिटेबल ट्रस्ट पान्डवान हस्तिनापुर में होने वाला पंच कल्याणक आचार्य 108 वसुनंदी जी महाराज के परम सानिध्य में होने जा रहा है जिसकी रूप रेखा की बैठक का आयोजन 23 मार्च को बा.ब्रं इंद्र कुमार इन्द्र भैयाजी के सानिध्य में संपन हुई, जिसमें दिल्ली, मेरठ, सरधना, कुरावली, बडोद, दौराला आदि विभिन्न समाज के लोग आए और इन होने वाले पंचकल्याणक में कार्यरूप व उसकी रूप रेखा की चर्चा हुई। ^^पांडुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक^^
मेरठ। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर आनंदपुरी में महावीर जयंती के पूर्व दिवस पर भगवान महावीर को पांडुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक किया गया जिसका सौभाग्य अचल जैन एवं सुनील जैन प्रवक्ता को प्राप्त हुआ। उसके उपरांत देव शास्त्र गुरु भगवान महावीर की पूजा करके भक्तांबर विधान किया गया तथा नवकार मंत्र दिवस के उपलक्ष में एक घंटा णमोकार मंत्र का पाठ भी किया गया । सायं काल 48 दीपों से भगवान की महा आरती की गई। सभी धार्मिक क्रियाएं अरुण जैन द्वारा संपन्न कराई गई। मुनी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कल प्रात: काल भगवान महावीर के जन्म कल्याण के उपलक्ष में श्री वर्धमान स्तोत्र विधान कराया जाएगा तथा सायं काल भगवान महावीर को पालने में झूलाने की क्रिया संपन्न होगी तथा बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी। इन सभी कार्यक्रम में प्रमोद जैन, तरस जैन, राजीव जैन, अतुल जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
पंच कल्याणक की तैयारियों पर चर्चा

श्री आदिवीर विद्याश्री अंतराष्ट्रीय चेरिटेबल ट्रस्ट पान्डवान हस्तिनापुर में होने वाला पंच कल्याणक आचार्य 108 वसुनंदी जी महाराज के परम सानिध्य में होने जा रहा है जिसकी रूप रेखा की बैठक का आयोजन 23 मार्च को बा.ब्रं इंद्र कुमार इन्द्र भैयाजी के सानिध्य में संपन हुई, जिसमें दिल्ली, मेरठ, सरधना, कुरावली, बडोद, दौराला आदि विभिन्न समाज के लोग आए और इन होने वाले पंचकल्याणक में कार्यरूप व उसकी रूप रेखा की चर्चा हुई। 105 आर्यिका विद्याश्री माताजी क्षेत्र आशीर्वाद लेकर जलपान ग्रहण कर सभी अपने अपने नगर की ओर रवाना हुए। इस बैठक में गुणसागर जैन, सुनील जैन प्रवक्ता, राजीव जैन, श्रेयांश जैन, प्रमोद जैन, अभिनव जैन, राहुल जैन, अभिषेक जैन, सुखमाल जैन, राकेश जैन आदि लोग उपस्थित होकर सभी ने सहयोग दिया।
शहीदों की याद में काव्य संध्या
===