इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर द्वारा 500 किलो फूलों से भगवान का अभिषेक किया व प्रसादी के रूप में उन फूलों से भक्तों के साथ फूलों की होली खेली
मेरठ। कान्हा का पांच सौ किलो फूलों से अभिषेक कर उनके साथ होली खेली गई। इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर द्वारा भगवान की प्रसन्नता के लिए भगवान का फूलों से अभिषेक किया गया । अनेकों प्रकार के लगभग 500 किलो फूलों से भगवान का अभिषेक किया व प्रसादी के रूप में उन फूलों से भक्तों के साथ फूलों की होली खेली गई। अतिथि के रूप में इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद अध्यक्ष आदिकर्ता प्रभु उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान का फूलों से अभिषेक व सुंदर कीर्तन किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दिनेश अग्रवाल, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, विपुल सिंहल सात फेरे, संदीप गोयल, राजेश गोयल, संकल्प सिंघल तथा आयोजकों में नवीन गौर प्रभु, शशि प्रियनाथ प्रभु, चारु गोविंद प्रभु, महाबहु अर्जुन प्रभु व मीडिया प्रभारी विपुल सिंघल सात फेरे गढ़ रोड मेरठ व अंकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कान्हा के भक्त पहुंचे थे।

श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट का विशाल यज्ञ