पति व मासूम को छोड़ प्रेमी संग फरार,
मेरठ/पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर महिला घर में आने जाने वाले एक युवक के साथ चली गयी। गुरुवार को महिला का पति दोनों बच्चों को लेकर पुलिस आॅफिस पहुंचा और एसएसपी से पत्नी का सुराग लगाए जाने की गुहार लगायी। जीपीओ कंपाउंड निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी कंचन ने उससे दस वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और उनका वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से चल रहा था। हालांकि, कुछ समय से एक दूसरे समुदाय के युवक का उनके घर पर आना-जाना शुरू हो गया। धर्मेंद्र के अनुसार, इस दौरान उक्त युवक ने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया और चार दिन पहले दोनों फरार हो गए। पीड़ित पति ने समीप थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। एसएसपी से मिलकर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना सदर बाजार क्षेत्र की है, जहां से महिला फरार हुई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। मासूम बच्चों को रूआंसा देखकर हर किसी का दिल भर आया।