मेरठ। दूसरी दुकान पर काम कर रहे युवक को अपनी दुकान पर काम पर रखने को लेकर रविवार को सदर बाजार थाना के आबूलेन पर दो व्यापारियों में जमकर मारपीट व हंगामा हुआ। आरोप है कि दुकान पर बैठी युवती से अभद्रता की गयी। पुलिस जांच की बात कह रही है। आज आबूलेन दास मोटर के सामने ने रीवा जो की कपड़ों का बड़ा शोरूम है आज सुबह लगभग 3:00 बजे अचानक दुकान पर दो आदमियों ने आकर झगड़ा करना शुरू कर दिया दुकान के मलिक हिमांशु बंसल ने बताया कि कि आज सुबह उनके पास एक युवक जिसका नाम एजाज निवासी जली कोठी हैं और वो नौकरी मांगने आया था और वह वर्तमान में पोशाक शोरूम पर काम कर रहा था और इनके शोरूम से वह शोरूम चंद कदमों से दूर था पर हिमांशु बंसल ने कहा की आप नौकरी पर आ
बस इसी बात पर रीवा के मालिक प्रवीण अरोड़ा और अनमोल आकर दुकान पर तोड़फोड़ और हंगामा काट दिया और मेरी बहन से जो कि उसे वक्त मेरी नामौजूदगी पर दुकान पर बैठी थी पोशाक शोरूम के मालिक प्रवीण अरोड़ा और अनमोल अरोड़ा द्वारा दुकान पर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया और माहौल गरमागया। हंगामा हो गया। युवती के साथ छेड़छाड़ की जो की घटना सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गई। इसके उपरांत आबूलेन के व्यापारी और जीतू सिंह नागपाल ने थाने पर हंगामा काटा और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर रीवा शोरूम पर बैठी युवती कीर्ति बंसल ने घटना को लेकर थान सदर बाजार पर तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि रविवाार तडके करीब दो बजे जब वह अपनी शॉप थी उसी दौरान तीन लोग आ गए। जिन्हें वो पहचानती है। उन्होंने जोर जबरदस्ती की। उठालकर ले जाने का प्रयास किया। शोरशराब होने पर स्टाफ व भाई आ गया, जिन्हें देखकर हमलावर गाली-गलौच करते हुए भाग गए।
हाईकोर्ट सीएम व डीजी सख्त फिर भी…
चारपाई पर बैठे शिवराज किसानों से की बात