एकाउंटेंट मिला कैश नहीं, -सर्राफ के शोरूम से 15 लाख लेकर कर्मचारी भागा, गिरफ्तार- मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि मेरठ सदर बाजार स्थित जोधामल कैलाशचन्द ज्वैलर्स के यहाँ एकाउंट का कार्य करने वाला व्यक्ति 15 लाख रुपए की रकम लेकर भाग गया। जिसे पुलिस और सर्विसलांस की मदद से मेरठ जनपद के बड़े गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। जोधामल कैलाशचंद ज्वैलर्स के निदेशक राजेंद्र कुमार जैन ने बताया की ब्रह्मपुरी मेरठ निवासी प्रदुमन कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय कैलाशचंद जैन उनके शोरूम पर पिछले 5 साल से कार्यरत था, शुक्रवार की सुबह प्रदुमन शोरूम से बैंक में पैसा जमा कराने के लिए 15 लाख रुपए की रकम लेकर निकला था लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी बैंक में रकम जमा नहीं हुई तो, शोरूम मालिक ने अपने कर्मचारी से संपर्क साधा लेकिन कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा। जिसपर शोरूम मालिक और उनके परिजनों ने बैंक में जांच पड़ताल कर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर सर्विसलांस की मदद से प्रदुमन के फ़ोन की लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद उसे बड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन रक़म बरामद नहीं हो सकी हैं। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रक़म के लिए पूछताछ कर रही है। पुलिस की तत्काल कार्यशैली को लेकर मेरठ बुलियन एसोसिएशन ने मेरठ और सदर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।