निलंबन पर झूठी शिकायत का आरोप

निलंबन पर झूठी शिकायत का आरोप
Share

निलंबन पर झूठी शिकायत का आरोप, विद्युत नगरीय परीक्षण शाला प्रथम घंटाघर मेरठ से निलंबित रिश्वत मामले के आरोपी निलंबित होने के बाद भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे तरह तरह की फर्जी रिपोर्ट पुलिस विभाग में तो कभी IGRS पोर्टल पर शिकायत कर पुलिस को भी गुमराह करते हुए पुलिस विभाग का समय बर्बाद कर रहे हैं इतना ही नहीं भ्रष्टाचार की आवाज उठाने वाले इति भ्रष्टाचार संगठन वह RTI ऐक्टिविस्ट सचिन गुप्ता का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं वही थाना देहली गेट सब इंस्पेक्टर अविनाश गंगवार द्वारा बताया गया कि JMT अशोक कुमार ने आपके खिलाफ IGRS पोर्टल पर रंगदारी और SC ST जाति सूचक शब्द जैसे आरोप लगा कर शिकायत की है आप इसमें अपने बयान और साक्ष्य पेश करे हमारी पुलिस विभाग की बात रखते हुए अपने बयान और साक्ष्य दिए गए परंतु शिकायतकर्ता द्वारा कोई ऐसा साक्ष्य उपलब्ध नहीं किया गया जिससे उनकी रिपोर्ट में लगे कोई भी आरोप सिद्ध हो सके और नियमानुसार कार्यवाही हो सके। सचिन ने यह भी जानकारी दी कि थाना देहली गेट पर कार्यरत सब-इंस्पेक्टर श्री अविनाश गंगवार जी के द्वारा परसों मेरे पास कॉल आया और बताया गया कि आपके खिलाफ अशोक कुमार विद्युत नगरीय परीक्षण शाला प्रथम घंटाघर मेरठ ने शिकायत करी गई है इस प्रकरण में आप थाने आकर अपने बयान और साक्ष्य पेश करे ताकि IGRS पोर्टल पर एक सत्य रिपोर्ट लगाई जा सके जिसपर हमने अपने बयान और साक्ष्य महोदय को उपलब्ध करवाते हुए निवेदन भी किया कि शिकायतकर्ता से भी साक्ष्य उपलब्ध करवाने के लिए कहा जाए जिससे शिकायतकर्ता द्वारा हमारे ऊपर लगाए गए आरोप 15000 की रंगदारी और जातिसूचक शब्दों जैसी बातों का स्पष्ट हो सके कि भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट JMT अशोक कुमार विद्युत नगरीय परीक्षण शाला प्रथम घंटाघर मेरठ निलंबित की कार्यवाही होने के बाद खुद को बचाते हुए हम पर झूठे आरोप लगा कर पुलिस विभाग को गुमराह करने की साजिश ही नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालो का भी मानसिक शोषण कर रहे हैं बहुत अच्छा लगा आज सब इंस्पेक्टर अविनाश गंगवार जी से वार्ता कर और गंगवार जी ने भी बताया 3 महा पहले भी अशोक कुमार ने मेरे खिलाफ ये ही रिपोर्ट दी थी जबसे अशोक कुमार से साक्ष्य पेश करने को कहा गया परंतु आज तक JMT द्वारा साक्ष्य नहीं दिए गए जिससे पुलिस विभाग को जांच में स्पष्ट होता है कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *