एडीजी व डीआईजी बने मेजबान,
मेरठ। उन पुलिस कर्मियों के लिए वो पल स्वर्णीम था जो चेयर व टेबल पर बैठे थे तथा एडीजी व डीआईजी तथा दूसरे आईपीएस अफसर उन्हें भोजना सर्व कर रहे थे। यह वाकई शानदार और नई शुरूआत सरीखा था। जिसकी शुरूआत जोन के डीआईजी कलानिधि नैथानी की मंगलवार को बुलंदशहर में की। दरअसल जनपद बुलंदशहर की पुलिस लाइन में नवनिर्मित जिम का उद्घाटन कार्यक्रम था। एडीजी डीके ठाकुर बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। शानदार आयोजन डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर था। इस मौके पर बडेÞ खाने का आयोजन किया गया था। हालांकि यह परंपरा मेरठ की बात करें तो यहां के सैन्य छावनी में हर साल बडेÞ खाने का आयोजन किया जाता है। जिसमें सीनियर अफसर कर्मियों यानी जवानों व उनके परिवार के लिए बड़े खाने का आयोजन करते हैं। उसी तर्ज पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने यह आयोजन कराया। जिन पुलिस कर्मियों को इसमें शरीक होने का मौका मिला उनके लिए यह जिंदगी भर ना भुलाने वाला मौका है।