तीन दिनी प्रतियोगिता में छाए रहे मेरठी खिलाड़ी पुलिस कर्मी,इस मौके पर डा. विपिन ताडा आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राघवेन्द्र कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक यातायात, आयुष विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, अवनीश कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, अतंरिक्ष जैन सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन, हरपाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक, अवनेन्द्र ठाकुर महासचिव जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, अमरनाथ त्यागी सचिव जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन मेरठ एवं उनकी टीम योगेन्द्र सिंह एनआईएस प्रशिक्षक, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह एवं जनपद मेरठ के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मेरठ/अपर पुलिस महानिदेशक जोन ध्रुवकांत ठाकुर ने शनिवार के एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम में जोन की द्वितीय अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (भारोत्तोलन, योग व पॉवर इस मौके पर डा. विपिन ताडा आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, राघवेन्द्र कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक यातायात, आयुष विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, अवनीश कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, अतंरिक्ष जैन सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन, हरपाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक, अवनेन्द्र ठाकुर महासचिव जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, अमरनाथ त्यागी सचिव जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन मेरठ एवं उनकी टीम योगेन्द्र सिंह एनआईएस प्रशिक्षक, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह एवं जनपद मेरठ के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसपी टैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में 66 किग्रा. भारवर्ग -आकाश सिंह-गौतमबुद्धनगर प्रथम, अभिषेक विधुडी मेरठ-द्वितीय स्थान, 74 किग्रा. भारवर्ग-धीरज पंवार गाजियाबाद प्रथम स्थान, सचिन मलिक मेरठ-द्वितीय स्थान 83 किग्रा. भारवर्ग-अनुज चौधरी मुजफ्फरनगर-प्रथम स्थान मनोज कुमार-जनपद गौतमबुद्धनगर-द्वितीय, 93 किग्रा. भारवर्ग-विशाल चौधरी प्रथम अमित मेरठ द्वितीय स्थान, 105 किग्रा. भारवर्ग पीयूष कुमार प्रथम,मोहित पूनिया शामली द्वितीय स्थान, 120 किग्रा. भारवर्ग सुनील डागर मेरठ प्रथम, विशेष कुमार मेरठ द्वितीय, 120 किग्रा. भारवर्ग-मनोज सिंह मेरठ प्रथम अवनीश गाजियाबाद द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के अन्तिम परिणाम में भारोत्तोलन पुरूष वर्ग कमिश्नरेट गाजियाबाद भारोत्तोलन महिला वर्ग मेरठ, पावर लिफ्टिंग पुरूष वर्ग मेरठ, पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग मेरठ, योग पुरूष वर्ग मेरठ, योग महिला वर्ग मेरठ।
सांसे चल रही थीं लटका दिया पेड़ पर