एडीएम सिटी ने ली व्यापार बंधु की बैठक, विकास भवन में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। अपर नगर आयुक्त अमरीश , जीएसटी विभाग के डीसी विक्रम अजीत सिंह बिजली विभाग से अधिशासी अधिकारी अनिल वर्मा मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने मेरठ जनपद स्थित मेडिकल कैंपस से मेडिकल थाने के स्थानांतरण किए जाने को कहा। संज्ञान में लाया गया कि मेरठ गढ़ रोड स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज तथा सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल के कैंपस में मेडिकल थाना स्थापित है। मेडिकल थाना अस्पताल में कई दशकों पूर्व इस उद्देश्य से बनाया गया था कि अस्पताल परिसर के दूर-दूर तक किसी प्रकार की बसावत नहीं थी। मेडिकल थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में ही अस्पताल के डॉक्टर तथा मरीजों का आवागमन होता था, उनकी सुरक्षा हेतु परिसर में थाना स्थापित किया गया था। मेडिकल थाना स्थापित होने के अनेकों दशकों उपरांत मेडिकल थाने के कार्यक्षेत्र में घनी आबादी बस चुकी है । मेडिकल/ अस्पताल परिसर में थाना स्थापित होने से अस्पताल व मेडिकल परिसर में निरंतर पुलिस व अपराधियों का आवागमन बना रहता है । मेडिकल थाना क्षेत्र के दूर-दूर से पकड़े गए अपराधी व उनके तीमारदार अस्पताल/ मेडिकल परिसर में घूमते नजर आते हैं। मेडिकल/ अस्पताल कंपाउंड में डॉक्टर, पढ़ाई करने आए छात्र तथा मरीज रहते हैं। अनेकों बार अपराधियों को देखकर वह दहशत में आ जाते हैं तथा परिसर में रहने वाले डाक्टर व अन्य कर्मचारियों को भी सुरक्षा का अभाव रहता है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हाल ही में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बाहरी वाहनों का आवागमन बंद किया गया। मेडिकल परिसर भी उसी का एक हिस्सा है। निवेदन किया गया कि मेडिकल थाने को परिसर से स्थानांतरित कर कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा का माहौल बनाया जाए। विपुल सिंघल द्वारा भूजल कर विभाग तथा प्रदूषण विभाग से पंजीकरण कराने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर नगर निगम से संबंधित सभी विषयों को नहीं लिया गया। अमित सिंह ने इन सभी विषयों को एक हफ्ते पश्चात नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के साथ एक बैठक कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री नवीन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ,जिला महामंत्री अकरम गाजी, दीपक अग्रवाल, विनोद त्यागी आदि उपस्थित रहे।