मेरठ
एसटीएफ की मेरठ यूनिट के साथ मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़ में अफगानी मूल के नागरिक की हत्या करने वाले दो बदमाश घायल हो गए। उनके गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अपराधी कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर हैं और भाडेÞ पर हत्या का काम करते हैं। इनकी अरसे से तलाश की जा रही थी। ये दोनों बदमाश 12 सितंबर को दिल्ली में हुई अफगान मूल के जिम संचालक नादिर शाह की हत्या में शामिल रहे थे। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि अफगान मूल के जिम संचालक नादिर शाह की 12 सितंबर को ग्रेटर कैलाश-1 में सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसटीएफ मेरठ ने एक संयुक्त आॅपरेशन के दौरान खतौली क्षेत्र में नादिर शाह की हत्या के आरोपी हाशिम बाबा गैंग के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। बताया पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। जिनकी पहचान असद आमीन पुत्र बाबुद्दीन निवासी सी 23/11 गली नंबर 4 चौहान बांगर ब्रह्मपुरी दिल्ली और अनस खान पुत्र अफसर खान निवासी सी 216 थर्ड फ्लोर, गली नंबर-8, चौहान बांगर दिल्ली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया दोनों बदमाशों से सेल्टोस कार, एक पिस्टल.32 बोर, एक पिस्टल .30 बोर, तमंचा के अलावा एवं छह कारतूस बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से आठ राउंड फायरिंग की गई, जबकि पुलिस ने चार राउंड फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश अनस खान की आयु लगभग 18 और असद अमीन की आयु 21 वर्ष है।