शहीदी दिवस पर अखंड़ कीर्तन

शहीदी दिवस पर अखंड़ कीर्तन
Share

शहीदी दिवस पर अखंड़ कीर्तन,

साहिबजादों के शहीदी दिवस पर अखंड़ कीर्तन समागम
मेरठ। दुष्ट दमन व संत सिपाही श्रीगुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों व दादी माता गुजर कौर जी व अन्य अनगिनत शहीदों की स्मृति में मंगलवार चौथे दिन भी केंद्रीय सिख संस्था श्रीगुरसिंह सभा थापर नगर में अखंड कीर्तन समागम हुआ। जिसमें सहोदर रहिदास साहिब के पाठ का उच्चारण हजूरी रागी जत्था भाई प्रीतम सिंह, अखंड कीर्तनी जत्था, निष्काम कीर्तनी जत्था दिल्ली से विशेष रूप से पधारे भाई रविन्द्र सिंह ने वह प्रगटियो मरद.. सूरा सो पहचानिये जो लरे दीन के हेति.. आदि शबदों का सुंदर गायन किया। उपाध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने कहा कि माता गुजर कौर ऐसी अद्वितीय मां थीं, जिन्होंने अपने पति गुरु तेगबहादुर व पौत्र चारों साहिबजादे तथा अपने पुत्र गुरु गोविंद सिंह को शहीद कराया। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष स. रणजीत सिंह नंदा, महासचिव स. हरप्रीत सिंह, निष्काम सेवक स. सुरिन्द्र सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष स. गुरमुख सिंह, सचिव स. जसबीर सिंह खालसा, प्रचार सचिव स. अमनदीप सिंह, स. सोहन सिंह, स. गुरविन्द्र सिंह ने लोगों शहीदी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *