ऑल इंडिया टॉप अंकुर धामा, ऑल इंडिया टॉप 10 NET/JRF में हुआ अंकुर धामा का चयन( एनईटी जेआरएफ़ असिस्टेंट प्रोफ़ेसर में आल ऑल इंडिया टॉप टेन रैंक में आने वाले जनपद मेरठ गंगानगर के गंगासागर निवासी अंकुर धामा ने एनईटी जेआरएफ़ असिस्टेंट प्रोफ़ेसर में 99.97 परसेंटेज लाकर मेरठ का नाम रोशन किया। एनईटी जेआरएफ़ में लगभग 50 हज़ार छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 103 छात्रों का का ऑल इंडिया रैंक पर चयन किया गया है। आपको बता दें कि गंगानगर निवासी अंकुर धामा पुत्र संदीप कुमार ने अपनी शिक्षा मेरठ कॉलेज मेरठ और आईआईएमटी विश्वविद्यालय से कि है अंकुर धामा ने मेरठ कॉलेज मेरठ से बीएड में वर्ष 2018 में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और मेरठ कॉलेज मेरठ से ही एमएड की पढ़ाई पूरी की है वहीं आईआईएमटी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता विभाग की पढ़ाई की है। असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बने अंकुर धामा के पिता संदीप कुमार आर्मी से रिटायर्ड है और उनका छोटा पुत्र रॉबिन धामा इंडियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है अंकुर धामा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने गुरुजनों जिसमें डॉक्टर अजय चौधरी ,मनीषा शर्मा ,डॉक्टर लवलता को दिया है।