सीसीएसयू में अब ईद मिलन को लेकर बवाल की आशंका, कुलपति समेत सभी प्रमुख के इसमें में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो सीसीएसयू के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा का पाठ पढेगे।
मेरठ/ सीसीएसयू में सोमवार 7 अप्रैल को प्रस्तावित ईद मिलन समारोह में बवाल की आशंका जतायी जा रही है। भाजपाई छात्र नेताओं ने इस आयोजन का विरोध शुरू कर दिया है। साथ ही सीसीएसयू प्रशासन से मांग की है कि कैंपस में ईद मिलन का आयोजन ना होने दिया जाए। आरएसएस की तुलन आतंकी संगठनों से किए जाने का मामला अभी पूरी तरह से ठंड़ा भी नहीं हुआ था कि अब सीसीएसयू में सोमवार को आयोजित ईद मिलन के कार्यक्रम को लेकर तूफान खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय परिसर स्थित उर्दू विभाग में 7 अप्रैल को ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित है । कार्यक्रम का आयोजन उर्दू विभाग के प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने किया है। कुलपति समेत सभी प्रमुख के इसमें में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा है कि कुलपति से मांग की है कि शिक्षा के मंदिर को इस तरह के कार्यक्रमों से दूर रखा जाए। उर्दू विभाग में ईद मिलन का कार्यक्रम किया जा रहा है , इसी तरह होली के पावन अवसर पर भी विश्वविद्यालय कोहोली मिलन का कार्यक्रम करना चाहिए था, लेकिन होली के अवसर पर विश्वविधालय में किसी भी विभाग में होली मिलन का कार्यक्रम नहीं किया गया। विश्विद्यालय प्रशासन को हिंदू धर्म के त्यौहारों पर भी कार्यक्रम रखने चाहिए । हमारा किसी धर्म से कोई द्वेष नहीं है लेकिन विश्विद्यालय की नीतियों में सभी धर्मों के लिए समान अवसर एवं सभी की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो सीसीएसयू के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा का पाठ पढेगे।
कोर्ट के आदेशों पर दरोगा जी भारी
सिद्धार्थ, देव, मयंक व सुच्चा मुश्किल में