खूब तालिया बटोरी अनामिका अंबर ने, मेरठ के पटेल मंडप में आयाेजित कार्यक्रम में देश विदेश के कवियों में बड़ा नाम अनामिका अंबर ने जब माइक थामा तो देर तक पंडाल तालियों से गूंजता रहा। हर कोई दाद दे रहा था। प्रांतीयकृत नौचंदी मेला पटेल मंडप में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में, अखिल भारतीय कवियत्री सम्मेलन अनामिका जैन नंबर द्वारा प्रस्तुत किया गया सर्वप्रथम समिति के सदस्यों के साथ मिलकर फीता काटने के पश्चात श्री , नीरज मित्तल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का प्रारंभ किया गया । जिसमे कवित्रियो द्वारा अपनी अपनी कविताएं, गज़ल आदि सुना कर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया कवित्रियों की कविताएं सुनकर पटेल मंडप में बैठे दर्शक अत्यधिक उत्साहित दिखाई दिए कवित्रियों द्वारा अपनी कविताओं को सुना कर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया कविताओं को सुनकर लोगों ने अत्यधिक तालियां बजाकर मंच पर उपस्थित महिला कवित्रियो का स्वागत किया पटेल मंडप मे कवित्रियो की कविताओं को दर्शकों ने बहुत पसंद किया । मंडप मे समिति के सदस्य, श्री संजय जैन श्री प्रीतिष् सिंह नरेंद्र राष्ट्रवादी ,भारती धामा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, श्री मुकेश कुमार, अवर अभियंता जिला पंचायत उपस्थित रहे । पटेल मंडप में लगभग 300 से 400 दर्शकों द्वारा महिला कवित्रियों की मधुर कविताएं और ग़ज़ल सुनकर दर्शकों ने अत्यधिक आनंद लिया पूरा पटेल मंडप तालियों की आवाज से गूंज उठा । कल दिनांक 16 जुलाई को लखबीर सिंह लक्खा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।