और नहीं गौरव ही हैं चौधरी

और नहीं गौरव ही हैं चौधरी
Share

और नहीं गौरव ही हैं चौधरी
मेरठ। मुहिम चलाने वालों को शुक्रवार को डबल झटका लगा है। हाइवे स्थित एस रिसोर्ट में जमा हुए जिला पंचायत के 28 सदस्यों ने साफ कर दिया कि विपिन भडाना एंड कंपनी में कोई दम नहीं। विकास केवल गौरव चौधरी करा सकते हैं। जब क्षेत्र के विकास की बात आएगी तो गौरव चौधरी के अलावा कोई दूसरा कंसीडर ही नहीं किया जा सकता।

33 में 28 सदस्य गौरव चौधरी के साथ

जिला पंचायत के 33 में 28 सदस्य अध्यक्ष गौरव चौधरी के साथ आ गए हैं। इसको विरोधी खेमे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि अध्यक्ष के खिलाफ मुहिम चलाने वालों को संगठन के स्तर पर कड़ा संदेश दिया गया है, जिसका असर शुक्रवार को कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एक रिसोर्ट में बुलायी गई बैठक में नजर आया। इस बैठक में कई ऐसे चेहरे थे जिनको लेकर मुहिम चलाने वालाा खेमा पाल खींचने का दम भरता रहा है। इस बैठक में शुक्रवार को जो नजारा नजर आया उससे अध्यक्ष के समर्थक गदगद हैं। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के संकल्प को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं। विकास कार्यों के लिए आने वाले तमाम लोगों के लिए उनके दरवाजे हर वक्त खुले हुए हैं। उनके मन में किसी के प्रति कोई बुरा भाव नहीं। उनका प्रयास है कि जिस प्रकार बीते तीन साल सफलता से विकास के कार्य कराए हैं बाकि के कार्यकाल में भी क्षेत्र में इतना ज्यादा कम करा दिया जाए कि लोग उस कार्य की मिसाल दें। इस मौके पर उन्होंने जितने भी सदस्य आए थे उस सभी से उनके क्षेत्र में कराए जाने वालों कार्यों की सूची भी मांगी। इस बैठक में विकास उपाध्यक्ष व अनिकेत भारद्वाज की मौजूदगी गौरव चौधरी समर्थकों के लिए सुखद रही। बैठक से तय हो गया है कि बहुमत से ज्यादा संख्या बल गौरव चौधरी के साथ है। बैठक में कुसुम/मुकेश सिद्धार्थ वार्ड 1, विश्वास चौधरी वार्ड 3, जोगिंदर बहजादका वार्ड 4, अजीत प्रताप बना वार्ड 5, उर्मिला/ अंकित मोतला वार्ड 9, अश्वनी शर्मा वार्ड 10, सुनील अखेपुर वार्ड 11, आशिया/ईशा वार्ड 12, अनिकेत भारद्वाज वार्ड 13, सम्राट मलिक वार्ड 14, मीतन कुमार वार्ड 15, नवाजिस वार्ड 16, अतुल पुनिया वार्ड 17, दीपक गून वार्ड 19, ऋषि त्यागी वार्ड 21, गोपाल वार्ड 22, दुष्यंत तोमर वार्ड 23, अरुण चौधरी वार्ड 25, गुलसमा/नाजिम वार्ड 26, नुसरत/मतलूब वार्ड 27, पूनम शर्मा/ भूदेव वार्ड 28, अमित कुमार कसाना वार्ड 29, मुन्नी/जब्बार वार्ड 30, डॉ० विनेश वार्ड 31, विकास उपाध्याय वार्ड 32 और स्वयं गौरव चौधरी भी मौजूद रहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *