अंसल के बाइस चेयरमैन व जीएम पर FIR

kabir Sharma
3 Min Read


सरकारी नाले पर कब्जा कर 99 लाख में कर दिया सौदा, 45 लाख एडवांस भी ले लिए कारगुजारी खुलने पर जब पीड़ित ने दूसरी जगह प्लाट या फिर रकम वापस करने को कहा तो जमकर की मारपीट, अंसल ग्रुप के बाइक चेयरमैन व जीएम समेत सात पर मुकदमा-अंसल के बाइस चेयरमैन व जीएम पर FIR-


मेरठ/ खुद के बडे बिल्डर व कालोनाइजर बताने वाले अंसल के बाइस चेयरमैन प्रणव अंसल व जीएम अजय पाल शर्मा समेत छह मोस्ट सीनियर पर थाना परतापुर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। यह मुकदमा कपिल शर्मा पुत्र महेश शर्मा निवासी 191-सैक्टर तीन सुशांत सिटी की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जुलाई 2022 को उन्होंने एक प्लाट 450 वर्ग मीटर का एक प्लाट 90 लाख रुपए में खरीदने का सौंदा अंसल के बाइस चेयरमैन प्रणव अंसल, सीएफओ प्रशांत कुमार, अमित शुक्ला लीगल एडवाइजर, अजय पाल जीएस, विनय तिवारी लैंड मैनेजर व एफएन राय सिगनेचर अथारिटी से किया था। सौदा परतापुर स्थित अंसल के आॅफिस में किया गया। एडवांस के तौर पर आरटीजीएस के जरिये अलग-अलग तरीखों में दिए गए, बाकि रकम बैनामे के समय देना तय हुआ। उक्त लोगों ने छह माह के भीतर प्लाट की रजिस्ट्री करने की बात कही। उक्त लोगों ने अलाटमेंट लैटर भी दे दिया। प्लाट को नाम पर भी ट्रांसफर कर दिया गया। लेकिन बार-बार कहने के बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। किसी न किसी बहाने से टरकाते गए।
कपिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि जिस प्लाट की बिक्री अंसल के इन पदाधिकारियों ने की थी, सरकारी कागजों में वह जगह सरकारी नाले के तौर पर दर्ज है। इसकी जानकारी होने पर अंसल के हाथों ठगी का अहसास हुआ। मामला खुल जाने पर अंसल के इन लोगों ने कहा कि इसका जिक्र कहीं मत करना दूसरा प्लाट दे देंगे। लेकिन आरोप है कि लगातार वक्त गुजरने के बाद भी दूसरा प्लाट नहीं दिया गया। मनीष ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को वह कुछ लोगों के साथ जब सुशांत सिटी स्थित अंसल के आफिस पहुंचा तो उक्त लोगों ने साफ कह दिया कि वो ना तो प्लाट देंगे और ना ही रकम वापस करेंगे। वो तो ऐसा ही लोगों से ठगी करता हैं। उक्त लोगों गाली गलौच व धक्का मुक्की तथा मारपीट कर आफिस से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख लिया है।

इंच-इंच जमीन का होगा हिसाब

अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा

गुलमोहर में सट्टे को बढ़ावा

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes