नई दिल्ली। आईपीएल मैच में धीमी बल्लेबाजी के लिए विराट को फैन्स ट्रोल कर रहे हैं। वजह कुछ भी रही हो, लेकिन इस मैच में विराट की विस्फोटक बेटिंग नहीं नजर आयी। जिस बेटिंग के लिए विराट कोहली को पहचाना जाता है वो तो कतई भी नहीं। इस मैच में काफी दमदार बैटिंग की आस विराट के फैन लगाए हुए थे लेकिन ऐसा हो ना सके। 35 गेंदों में महज 43 रन बनाकर विराट ने बुरी तरह से निराश किया। जैसे ही वो आउट हुए मैच देख रही अनुष्का ने भी मुंछ छिपा लिया। आमतौर पर जब भी अनुष्का विराट का मैच देखने के लिए आती हैं तो विरोट की आतिशी बल्लेबाजी को जमकर लुफ्त उठाती हैं। अनुष्का का एकएक एक्शन कैमरे में कैद होता है, आज विराट के पवेलियन की ओर जाते ही अनुष्का ने जब मुंह छिपाया तो वो भी कैमरे में कैद हो गया। ऐसा लगा मानों विराट कोहली के आउट होते ही उनकी लकी चार्म अनुष्का शर्मा काफी निराश हो गई। खैर यह बेहद छोटी बात है। विराट महान बल्लेबाज हैं और वो हमेशा ही महान रहेगे देश को के लिए यह गर्व की बात है कि विराट भारतीय है और देश के लिए उन्होंने काफी रिकार्ड बनाए हैं। मैच में चलना ना चलना कोई बड़ी बात नहीं है।