कैंट में एंट्री पर सेना की रोक,
मेरठ/कैंट में भारी वाहनों की एंट्री पर सेना ने सख्ती से रोक लगा दी है। बाईपास होकर जो भारी वाहन कंकरखेड़ा होते हुए वाया 510 बेसवर्कशॉप या कहें पश्चिम सब एरिया मुख्यालय के आगे से होकर गुजरते थे, उनको तीन दिन पहले से सेना पुलिस ने वापस भेजना शुरू कर दिया है। अब वाया 510 कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। शहर में प्रवेश के लिए अब उन्हें वाया एनएच-58 से पहले पल्लवपुरम और फिर वहां से यूटर्न लेकर वाया रूड़की रोड शहर में प्रवेश करना होगा। हालांकि शहर में प्रवेश से पहले रूड़की रोड का भी एक छोटा सा हिस्सा जिसमें लेखा नगर, कंपनी बाग और टैंक चौराहा आदि कैंट क्षेत्र में पड़ते हैं, लेकिन फिलहाल इन इलाकों में सेना के पहरे की जानकारी नहीं मिली है।
सब एरिया मुख्यालय के आदेश
भारी वाहनों के कैंट क्षेत्र से होकर आगे जाने पर रोक के आदेश पश्चिम सब एरिया मुख्यालय प्रशासन ने जारी किए हैं। इन आदेशों को एक्टिवेट करने से पहले सैन्य प्रशासन के अफसरों और नागरिक प्रशासन तथा पुलिस के अफसरों के बीच मिटिंग हुई थी। बताया जाता है कि इस मिटिंग में सैन्य अफसरों ने भारी वाहनों की एंट्री की वजह से होने वाली असुविधाओं को विस्तार से बताया था। जिसके बाद तय किया गया कि कैंट से होकर जाने वाले भारी वाहन एनएच-58 होते हुए वॉया मोदीपुरम और वहां से रूड़की रोड होकर शहर में प्रवेश करेंगे। यह भी बताया गया है कि यह व्यवस्था फिलहाल केवल कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर पर लागू की गयी है। इसको कैंट के सभी एंट्री व एग्जिट पाइंटों पर भी लागू किया जाएगा। वहीं एसपी ट्रेफिक राधवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सेना के अनुरोध पर भारी वाहनो के कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर से आगे जाने पर रोक लगायी गयी है। ये वाहन अब एनएच-58 से होकर शहर में प्रवेश करेंगे।
@Back Home