
मेरठ। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री आशीष पटेल शनिवार को यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आशीष पटेल क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए गोष्ठी कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के लिए आए थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। आशीष पटेल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट, अलका पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुनील गुप्ता प्रदेश महासचिव व्यापार मंच के आवास पर भी गये तथा सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं से संगठन विस्तार पर चर्चा की।

तूफानी कहर: तीन दिन बाद भी रास्ते बंद
बकरा ईद व कांवड: DIG की अलर्ट के निर्देश