मां से दस मिनट में आने को कहा- घर पहुंची लाश

मां से दस मिनट में आने को कहा- घर पहुंची लाश
Share

मां से दस मिनट में आने को कहा- घर पहुंची लाश,

मेरठ/किशनपुरा निवासी युवक के शव के साथ परिजनों ने थाना टीपीनगर व मलियाना पुल पर जमकर बवाल काटा। उन्होंने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने किसी प्रकार समझा बुझाकर सड़क से हंगामा कर रहे परिजनों को उनके घर भेजा। मोबाइल पर मां से दस मिनट में घर पहुंचने की बात कहने वाले टीपीनगर के किशनपुरा निवासी आशु पुत्र अमित युवक का अगले दिन जब शव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। बागपत रोड मेट्रो प्लाजा के समीप पेट्रोल पंप पर काम करने वाला आशु पुत्र अमित वेदव्यासपुरी स्थित एक होटल में चल रही दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। पिता अमित ने बताया कि रात करीब 11 बजे उनकी पत्नी ममता ने जब बेटे के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने बताया कि दस मिनट में घर पहुंच रहा है। उसके बाद उसकी कॉल नहीं लगी। देर रात उसके दोस्त करन की काल ममता के मोबाइल पर आयी, जिसमें बताया गया कि आशु का हरिद्वार में एक्सीडेंट हो गया है। जब पूछा कि वह बर्थडे पार्टी से हरिद्वार कैसे पहुंच गया तो मोबाइल डिस्कनैक्ट कर दिया गया।
बेटे के एक्सीडेंट की खबर पर रात को ही कुछ रिश्तेदारों को लेकर हरिद्वार के लिए निकल गए। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भूमानंद हॉस्पिटल में पुलिस ने घायल आशु को भर्ती कराया था। उन्होंने वहां से डिस्चार्ज कराकर आशु को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी बुधवार को मौत हो गयी। परिजन शाम को एम्बुलेंस से उसका शव लेकर सीधे टीपीनगर थाना पहुंचे। उन्होंने लेकर आयी एम्बुलेंस को थाने में खड़ा कर हंगाम शुरू कर दिया। परिजनों ने आशु के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। करीब आधा घंटे तक हंगामा चला। पुलिस के समझाने पर परिजन थाने से बाहर आ गए। यहां से वो लोग मलियाना पुल पर जा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। वहां भयंकर जाम लग गया। हंगामे की सूचन पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेन वहां पहुंच गए। कार्रवाई की बात कह कर किसी प्रकार प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। परिजन आशु का शव लेकर घर पहुंच गए।
यह कहना है पिता का
मृतक के पिता अमित कुमार जो देहरादून में बिजली का काम करते हैं उनका कहना है कि आशु के साथ जिस होटल में बर्थडे पार्टी थी वहां क्या हुआ, वहां के सीसीटीवी की जांच हो, उसके साथ जो दो दोस्त करन व कुनाल बाइक पर थे, पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ करे। अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की जाए।
इस संबंध में इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध कुमार ने बताया कि घटना हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हुई है, वहीं पर लिखा पढ़ी की जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *