घात लगाकर बैठे चार युवकों ने किया था हमला, मुकदमा दर्ज, होटल से निकलते ही युवकों पर जानलेवा हमला
मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के शोहराबगेट के समीप इमलियान इलाके स्थित होटल दिल्ली दरबार से जैसे ही खाना खाकर दो युवक बाहर निकले वहां पहले से घात लगाकर खडे चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और घेरकर गाली गलौंच व मारपीट शुरू कर दी। इन्हीं युवकों में शामिल एक हमलावर ने युवक के सिर पर कोई भारी चीज मारी जिससे सिर से खून रिसने लगा। जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले हमलावर वहां से फरार हो गए। दिल्ली दरबार से निकलते ही हमला कि पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नौंचदी थाना के हनुमानपुरी निवासी युवक मनीष शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा ने बताया कि बीती 9 अप्रैल को वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ रात करीब 11 बजे दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था। होटल के समीप मोड पर जहां कट था जब वह इंडिकेटर देकर अपनी गाड़ी मोड रह था, उसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और उनसे कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मनीष व उसका दोस्त आगे होटल की तरफ बढ़ गए। उन्होंने होटल में खाना खाया और बाहर निकल कर तेजी से अपनी गाड़ी की ओर बढ़ने लगे। वहां पहले ही जिन युवकों से कहासुनी हुई थी वो मौजूद थे। उन्होंने मनीष व हिमांशु को रोक लिया। झगडेÞ पर अमादा हो गए। मारपीट शुरू कर दी। इनमें से एक युवक ने कोई भारी चीज मनीष के सिर पर दे मारी। उसका सिर फट गया। उसके हाथ पांव व कंधों पर भी प्रहार किया। वहां भीड़ जमा हो गए। बाद में जान से मारने की धमकी देकर हमलावर वहां से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
नेपाल के चीफ जस्टिस से मिले सांसद
बच्चे के पिता नहीं मां की बात हो!
सोतीगंज नहीं अब लोहिया नगर चोरी की गाड़ियों का कमेला