मेरठ। वीआईपी इलाका कमिश्नरी का चौराहा जहां से तमाम अफसरों की गाड़ियां दिन में कई बार आती जाती हैं और कमिश्नरी में आयुक्त समेत मंडल का पूरा प्रशासनिक अफसरों का अमला मौजूद रहता है, वहां के तारों को इस एरिया के एसडीओ की तवज्जो की जरूरत है। कमिश्नरी आॅफिस के गेट पर लगे बिजली के खंबे से जो तार चौराहे को क्रॉस करते हुए दूसरी ओर जा रहे हैं, उनके बीच स्पेस बनाए रखने के लिए जो लकड़ी की खपच्चियां लगायी गयी थीं उनमें से कुछ मौसम की मार नहीं झेल सकीं और टूट कर गिर गयीं। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि यदि कभी मौसम खराब हुआ और तेज हवाओं के चलते लाइन के तार आपस में टकरा गए तो पहला तो यह होगा कि तार टूट कर गिर जाएंगे, जिस वक्त तार गिरेंगे उसमें लाइन यानि करंट चालू रहेगा। लाइन जब भी टूटकर गिरती है तो उसमें करंट चालू रहता है। जिस लाइन की बात की जा रही है खुदा ना खासता यदि दिन के वक्त जब पीक आवर होता है वहां कोई फाल्ट हो जाता है और लाइन सड़क पर आ जाती है तो अंदाजा लगा लीजिए कि कितना बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए बेहतर है कि इलाके के एक्सीयन व एसडीओ वक्त रहते इस ओर तवज्जो दें…
अटैंशन प्लीज! कमिश्नरी के बाहर बिजली के तार…
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment