पेंशन अदालत का उठाए लाभ,
मेरठ। पीवीवीएनएल की पेंशन अदालत का आयोजन 14 दिसंबर शनिवार को किया जाएगा। यह जानकारी एमडी ईशा दुहन ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमांचल डिस्कांम पेंशनर्स की पेंशन/पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का हर संभव समाधान प्रदान करने के लिये, प्रतिबद्ध है। पश्चिमांचल के सेवानिवृत्त अधिकारियों / कर्मचारियों की पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए, पेंशन अदालत का आयोजन शनिवार को डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ पर प्रात: 11:00 बजे किया जायेगा, जिससे कि विद्यमान नियमों के अन्तर्गत पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का पेंशन अदालत के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके। एमडी ने बताया कि इस सम्बन्ध में कारपोरेशन (मुख्यालय), शक्ति भवन, लखनऊ द्वारा त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन (मार्च, जून, सितम्बर एवं दिसम्बर) माह के द्वितीय शनिवार को किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पेंशन अदालत में दर्ज कराये जाने वाली शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारी, सम्बन्धित पत्रों/अभिलेखों सहित पेंशन अदालत में ससमय प्रतिभाग कर, लाभान्वित हो सकते हैं।