बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीपअग्रवाल, मंत्री अनिल शारदा, नरेश माहेश्वरी द्वारा केक काटकर सेलिब्रेट किया
MEERUT/ एक्सिस बैंक की वैली बाजार शाखा द्वारा अपना प्रथम वित्तीय वर्ष पूर्ण होने पर “ग्राहक सेवा दिवस” के रूप में सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीपअग्रवाल, मंत्री अनिल शारदा, नरेश माहेश्वरी द्वारा केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बैंक मैनेजर मोहम्मद मुशारिब, एवं समस्त सहयोगी स्टॉफ को इस अवसर पर ज्वैलर्स की ओर से शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नरेश माहेश्वरी ने बैंक मैनेजर से कहा कि वैली बाजार शाखा को रविवार को खोलना चाहिए तथा सर्राफा बाजार के साप्ताहिक अवकाश जो कि सोमवार को रहता है, उस दिन बैंक शाखा का भी अवकाश रखा जाए। वह अपने हैड ऑफिस को हमारी इस महत्वपूर्ण मांग से अवगत करा दें। उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि वैली बाजार शाखा में सोने की बुलियन की ट्रेडिंग की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। इससे ज्वैलर्स को भी सुविधा रहेगी और बैंक का कारोबार भी बढ़ेगा। महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की जो योजनाएं कारीगरों के लिए चलाई जा रही है उनका लाभ हमारे ज्वैलरी कारीगरों को बैंक के माध्यम से दिलाया जाए। इस अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीपअग्रवाल, मंत्री अनिल शारदा, नरेश माहेश्वरी राकेश कुमार जैन, दीपक रस्तोगी आदि ज्वैलर्स तथा बैंक के उप शाखा प्रबंधक दीपांशु चौधरी, रामनाथ विनी , नीतीश,आंचल आदि स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा
सोतीगंज नहीं अब लोहिया नगर चोरी की गाड़ियों का कमेला