आजाद समाज पार्टी का ज्ञापन, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन गुर्जर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जनपद मेरठ में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वाले कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे पवन गुर्जर ने बताया कि कुछ समय पहले राजस्थान से जुनेद और नासिर नामक मुस्लिम युवकों को कुछ गुंडों ने अगवा करके हरियाणा ले जाकर उनकी गाड़ी में आग लगाकर जिंदा जला दिया। जिसमें दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आजाद समाज पार्टी ने सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया। तथाकथित गौ रक्षकों द्वारा लगातार मारपीट और हत्या का मामला जारी है । जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में आई है बीफ का निर्यात लगातार बढ़ा है। क्या सिर्फ गौ माता का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया जा रहा है। क्यों बीफ के निर्यात पर सरकार रोक नहीं लगाती हम भी इसके निर्यात पर लोग लगाने की मांग करते हैं अन्यथा लोगों का उत्पीड़न बंद किया जाए। कई ऐसे राज्य हैं जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी बीफ खुलेआम बेचा जाता है। आखिर क्यों यह बड़ा सवाल है बीफ के बड़े निर्यातक सभी हिंदू हैं क्यों उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती यह एक बड़ा सवाल है। इस मौके पर युवा महानगर अध्यक्ष सोनू मेवाती, कीर्ति घोपला, एडवोकेट भीम सिंह, हर्ष प्रधान ,ब्रजमोहन सिंह प्रदेश कोर कमेटी, सदस्य पीतांबर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ,अमित गुर्जर प्रदेश सचिव ,सुरेंद्र रछोती पूर्व जिला अध्यक्ष ,ओमप्रकाश सिंह प्रदेश सचिव ,लता जी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, मेहताब, नितिन कसाना,रॉकी गुर्जर ,अरुण गुर्जर ,राहुल गुर्जर,जावेद अब्बासी, वकील मंसूरी ,अमजद अली रंगरेज, सालिक अल्वी ,रमन ,संजीव चिरोड़ी ,कालूराम प्रधान,रविंदर भैंसा, मनोज फिटकरी,सुमित खलनायक,निशांत नागर ,संजीव गुर्जर ,सुनील गुर्जर , सौरभ वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे। पवन गुर्जर ने कहा कि गौरक्षा के नाम पर किसी को जिंदा जला दिया जाना सहन नहीं किया जा सकता। इसके लिए संसद से लेकर सड़क तक उनकी पार्टी लड़ाई लड़ रही है।