आजादी के दीवाने प्रदर्शनी, मेरठ। इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर, गाजियाबाद एवं राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान मैं “आजादी के दीवानों” विषयक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन संग्रहालय परिषद शहीद स्मारक मेरठ में डॉ रुचि विद्यार्थी की अध्यक्षता मैं आयोजित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन शीलवर्धन जीं ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि डॉ दिवाकर सिंह( अपर जिला अधिकारी मेरठ) विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभात राय( पूर्व प्रशासनिक अधिकारी), पदमश्री श्री शीशराम एवं पी के मौर्या ( क्यूरेटर संग्रहालय परिषद मेरठ) ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन से पहले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई वीर शहीदों की पेंटिंगों को बारीकी से दिखा और छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई वीर शहीदों पेंटिंगो की भूर भूर प्रशंसा की। छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी कलाकृतियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को जानकारी दी। प्रदर्शनी के देखने के बाद मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित कला कलाकृतियां देकर सम्मानित किया। यह प्रदर्शनी 3 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी। इस प्रदर्शनी को कराने का मुख्य श्रेय डॉ दिशा दिनेश एवं इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर मैनेजर डॉ संघर्ष शर्मा को जाता है इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स के शिक्षक ओमपाल सिंह, भोतेन्द्र कुमार, लक्ष कुमार का विशेष सहयोग रहा।