बाबा भीम राव अंबेडकर नमन,
MEERUT/भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय हर्मन सीटी बागपत रोड पर डॉ बाबा भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी अध्यक्षता सुरेश जैन ऋतुराज ने की मुख्य वक्ता दक्षिण विधायक व ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर रहे।
महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने बताया कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि मेरठ महानगर के सभी बूथों पर मनाई गयी।
हमे प्रत्येक बूथ पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया और बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व के साथ ही संविधान निर्माण तथा भारत के विकास में बाबा साहेब के योगदान पर चर्चा की गयी है।
मुख्य वक्ता सोमेन्द्र तोमर ने कहा किभारतीय जनता पार्टी बाबा भीम राव अंबेडकर से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा बनाये गये सविधान के अनुसार चलती है बसपा सपा समाज को बाटने का काम करती है कांग्रेस के लोग संविधान को हाथ में लेकर घूमते है उन्हें यह नहीं पता कि उसमे कितने पन्ने है।
बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर मानव नहीं महामानव थे। इनका निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ ।बाबा साहब ने देश को एक नयी दिशा दी। बाबा साहब का दिया गया मूल मंत्र शिक्षित बनो ,संगठित हो,संघर्ष करो का नारा दिये थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों एवं आदर्शों को अपनाने से ही देश एवम समाज का विकास होगा।
आज के इस मौके पर दक्षिण विधायक व ऊर्जा राज्य मन्त्री सोमेन्द्र तोमर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बीजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, महापौर हरीकान्त अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा, पूर्व महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, सुनील चड्ढा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, ममता मित्तल महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा उपस्थित रहे।