बच्ची के पालक बने मारवाडी

बच्ची के पालक बने मारवाडी
Share

बच्ची के पालक बने मारवाडी, शरदीय नवरात्र के दुर्गा पंचमी के दिन मां स्कंदमाता की स्तुति के शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन के  अवसर पर चलाए जा रहे भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल  के नेतृत्व में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज शुक्रवार को मोदी जी के आवाहन पर महानगर भाजपा के महामंत्री अरविंद मारवाडी ने  भारत को टी बी मुक्त करने की उनकी प्रेरणा से एक 15 वर्ष की मासूम बच्ची को उसके चरण वंदन कर उसकी टी बी की बीमारी से मुक्ति का संकल्प लेते हुए बच्ची के पालक बनना स्वीकार करते हुए मोदी जी की इस मुहिम रूपी हवन में एक चुटकी सामग्री स्वरूप इस संकल्प को लेने में गौरवान्वित महसूस किया।  संबंधित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र कि डॉक्टर मिस मेघना श्रीवास्तव एवम डॉक्टर्स की टीम के साथ बच्ची के घर लल्लापुरा मलियाना जाकर बच्ची व उसके परिवार से माता पिता भाई से मिला, तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के संकल्प की बात और स्वयं को बच्ची के बीमारी के पालक बनकर उनके संघर्ष में साथ देने का संकल्प लिया । मोदी जी आप धन्य हैं आपकी प्रत्येक सोच किसी न किसी रूप में समाज को देश को नई दिशा देने का काम करती है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *