बैग मिले मासूमों के चेहरे खिले

बैग मिले मासूमों के चेहरे खिले
Share

बैग मिले मासूमों के चेहरे खिले,
MEERUT/भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क वितरण कार्यक्रम में 15 सौ बच्चों के मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज बैग बांटे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 जिसके अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई शैक्षणिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई के अथक प्रयासों से बच्चों के लिए एक अद्भुत और बहुत ही लाभदायक कार्यक्रम की शुरूआत की।
यूनिसेड भारत की एक अग्रणी संगठन विकसित भारत के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न आईआईटी के साथ देश भर में सामुदायिक शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए नवाचारों की शुरूआत करते हुए ग्रामीण, वंचित, कमजोर वर्ग के जीवन को बदलने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कोल इंडिया लिमिटेड और यूनिसेड संस्था की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए जिसके अन्तर्गत ही डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई व उत्तर प्रदेश सरकार के सौजन्य से कोल इंडिया लिमिटेड ने बच्चों के लिए वितरण किया गया है।
इस कार्यक्रम के लाभ
-यह कार्यक्रम बच्चों के लिए स्कूल और घर दोनों जगह उपयोगी है
– यह कार्यक्रम बच्चों के पढ़ने और लिखने के समय को बढ़ाने में मदद करता है
-परिसंचरण में कमी जिसके कारण सुन्नता और मांसपेशियों की ताकत संबंधी समस्याएं होती हैं
यह कार्यक्रम बच्चों में रक्त संचार के लिए उपयोगी है
-यह कार्यक्रम बच्चों में रीढ़ की हड्डी की समस्या से बचने में मदद करता है
– यह कार्यक्रम बच्चों की आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करता है
-यह कार्यक्रम बच्चों को कई तरह से मदद करता है उदाहरण धुंधली दृष्टि या आंखों पर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई,आंखों पर तनाव या थकान,सिरदर्द, गर्दन, कंधे और पीठ में दर्द,गर्दन या रीढ़ की हड्डी का गलत संरेखण सुधार करके कई तरह से मदद करता है।
विकास भवन आडिटोरियम लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में बच्चों की उत्तम शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 सौ स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क का वितरण कार्यक्रम समारोह रखा गया। इस तरह का विशेष स्कूल बैग विकसित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी साबित होगा। यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। श्री अवनीश त्रिपाठी, वरिष्ठ नीति सलाहकार और अध्यक्ष -यूनिसेड संस्था के अथक प्रयास से यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़ , मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कार्यक्रम को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद, कार्यकारी निदेशक रेनू चतुवेर्दी द्वारा उत्तर प्रदेश में लाने में बहुत मदद की गई है।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र भारद्वाज एमएलसी यूनिवर्सिटी सभापति, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश एवं कार्यक्रम संयोजक अनमोल खन्ना एवं यूनिसेफ की टीम उपस्थित रही। वितरण कार्यक्रम में स्कूल बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *