एसपी सिटी व सीओ से ली सुरक्षा इंतजामों की जानकारी
जायजा लेने को मंगलवार देर शाम डीआईजी कलानिधि नैथानी कथा स्थल

मेरठ/मेडिकल थाना के जाग्रति विहार इलाके में चल रही बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा आयोजन को लेकर किए गए सुरक्ष इंतजामों को जायजा लेने को मंगलवार देर शाम डीआईजी कलानिधि नैथानी कथा स्थल पहुंचे। पहले दिन की कथा संपन्न होने के बाद वह सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा को पहुंचे थे।
उन्होंने मेडिकल क्षेत्र के जाग्रति विहार में हो रही हनुमंत कथा (बागेश्वर धाम सरकार) में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और मौके पर ड्यूटीरत पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एलआईयू व फायर स्टाफ रहे अलर्ट मोड पर
डीआईजी ने वहां बनाए गए कंट्रोल रूम की स्थिति का जायजा लिया व अतिरिक्त फोर्स लगाने तथा सतर्कत के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ के कारण आज ट्रैफिक व्यवस्था में जो भी समस्या आई है, उनको चिन्हित कर आगामी दिनों में आने वाली अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही हिदायत दी कि समय से पहले कोई भी पुलिस फोर्स ड्यूटी ना छोड़े इसके लिए भी आदेशित किया गया तथा रात में भी निगरानी टीम लगाने के लिए आदेशित किया गया। डीआईजी ने अग्निशमन तथा एलआईयू (अभीसूचना कर्मियों) को सतर्क रहने के आदेश दिए।
डीआईजी ने परक्षे सुरक्षा इंतजाम
