सीज फायर पर शेयर बाजार इतराया

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली। सीज फायर के बाद बाजार ने भी राहत की सांस ली है। जंग के बादल छंट जाने के बाद आज बाजार खूब इतरा रहा है। बाजार खुलते ही बीएसई सेन्सेक्स और निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई। हालांकि इसकी भविष्यवाणी तो इस सीज फायर के बाद ही मैंने कर दी थी। बाजार के इतरने के बाद तमाम शेयराें में आज तेजी नजर आयी। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं कि यह तेजी कब तक बनी रहेगी।दरअसल इन दिनों बाजार का मिजाज क्रिकेट सरीखा हो चला है। शेयर बाजार सुबह जब खुला तो सेंसक्स 1793.73 पर था लेकिन एक ही झटका में वह जंप लेकर 81248.20 जा पहुंचा इसी तर्ज पर निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई और 553.35 से उड़कर 24561.25 पर पहुंचकर इतराने लगा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 1000 से ज्यादा अंक उछलकर 80,803.80 पर खुला। दोपहर 1:40 बजे यह अंक 2681.67 या 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 82,136.14 अंक पर था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 के शेयर हरे निशान में थे। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार तेजो के साथ 24,420.10 अंक पर खुला। दोपहर 1:41 बजे यह 831.40 अंक या 3.46 फीसदी की जबरदस्त रैली के साथ 24,839.40 पर था। इसके अलावा निवार को ब्लूमबर्ग पॉडकास्ट को बताया कि भारत के साथ व्यापार समझौते में समय लग सकता है। सीज फायर ने सोने से मार्केट में उसकी चमक को फीकी कर दिया है। भारत पाकिस्तान की जंग के दौरान आसमान में उड़ा सोना सोमवार 12 मई को जब बाजार खुला तो जमीन पर आ गिरा। एक ही झटके में उसके दाम सोना 2295 लुढ़क गए। इसकी कीमत MCX पर लुढ़ककर 94,223 रुपये पहुंच गई।

टाटा स्टील, एसआरएफ, यूपीएल, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, शैलेट होटल्स, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी, ज्योति लैब्स, एथर एनर्जी, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, रेमंड, जेएम फाइनेंशियल, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, टीडी पावर सिस्टम्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, थॉमस कुक (इंडिया), रेमंड लाइफस्टाइल, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन, जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, केयर रेटिंग्स, आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज और मोरपेन लैबोरेटरीज आदि आज यानी सोमवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद चीनी और अमेरिका के बीच छिड़ी ट्रेड वार में भी सीज फायर हो गया है हालांकि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार रूक गई है यह नहीं कहा जा सकता, लेकिन वहां भी राहत भरी खबर है। अमेरिका और चीन ने आपसी व्यापार तनाव को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों देशों ने अगले 90 दिनों तक किसी भी नए टैरिफ (आयात शुल्क) को लागू नहीं करने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही मौजूदा टैरिफ को भी घटाने की दिशा में काम करने का फैसला लिया गया है।अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा, “चीन के साथ 90 दिनों के टैरिफ विराम पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही मौजूदा टैरिफ को काफी हद तक कम करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया जाएगा।” यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापारिक बातचीत को आगे बढ़ाने और द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार लाने का रास्ता खोलेगा। दोनों देशों ने आगामी 90 दिनों के लिए एक-दूसरे पर लगाए गए भारी टैरिफ (शुल्क) को घटाने पर सहमति जताई है। इस अस्थायी राहत के तहत अमेरिका चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ को 145% से घटाकर 30% करेगा, जबकि चीन अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क को 125% से घटाकर 10% करेगा।

बेखौफ शोहदे निरंकुश पुलिस

- Advertisement -

जेल में ही रहेगी नीले ड्रम वाली कातिल हसीना

झूठ परसते हैं चैनल देखना अब तो बंद करो

CM योगी ग्रिड रोड को अफसरों की लापरवाही का पलीता

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes