किसी को घर में बुलाने से पहले सावधान,
MEERUT/ यदि किसी काम के लिए किसी को घर में बुला रहे हैं तो सावधान रहें। ये लोग अपराधी भी हो सकते हैं। ऐसे ही खुद को कारीगर बताने वालों ने शास्त्रीनगर शिवालिक होम्स में टीचर के यहां चालिस लाख की लूट की वारदात अंजाम दी। हालांकि पुलिस ने वारदात खोल दी है। मेरठ/मेडिकल थाना क्षेत्र के शिवालिक होम्स अपार्टमेंट में फ़्लैट में घुसकर लूट चालिस लाख की लूट की वारदात एसी लगवाने के लिए बुलाए कारीगरों ने अंजाम दी थी। दरअसल कुछ दिन पहले टीचर रविन्द्र ने फ्लैट में ऐसी लगवाना था। उन्होंने इसके लिए इलैक्ट्रीशियन को कॉल किया।
अभियुक्त विशाल जो कि इलैक्ट्रिशियन का काम करता है तब एसी लगाने गया था। वह अपने साथ अभियुक्त निशू जो इलैक्ट्रिशियन का काम करता है साथ ले गया था। करीब एक सप्ताह पूर्व अभियुक्त निशू अपने एक अन्य दोस्त अभियुक्त रितिक के साथ बिजली का काम करने के लिये वहां गये थे। बताया जाता है कि उसी दौरान उन्होंने पूरे घर की रैकी की गयी। उन्होंने पता कर लिए था कि रविन्द्र व उनकी पत्नी जो दोनों टीचर हैं सुबह चले जाते हैं और दोपहर बाद तीन बजे आते हैं। उस दौरान कई बार घर में कोई नहीं रहता। उनकी बेटी अनन्या भी स्कूल चली जाती है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि इसके बाद ही उन्होंने टीचर के घर लूट की योजना बनायी और 10 जनवरी को सुबह शिवालिक होम्स स्थित उनके फ्लैट में पहुंच गए। सदली मांगने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया और घर में मौजूद 15 वर्षीय अनन्या को घायल कर बंधक बनाकर घर में अलमारी में रखी 30-40 लाख रुपए की ज्वैलरी व 12 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए।
लाने ले जाने का काम विशाल ने किया
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता ने बताया कि अभियुक्त निशु व रितिक को शिवालिक होम्स लाने व ले जाने का कार्य अभियुक्त विशाल ने किया। वह अपनी गाड़ी से दोनों को लेकर आया और गया। पुलिस ने बदमाशों की फोटो सीसीटीवी से हासिल कीं। इन फोटो को उन्होंने रविन्द्र कुमार को दिखाया। फोटो देखते ही वो पहचान गए और पुलिस को बताया कि दोनों उनके यहां एसी लगाने आए थे। इसके बाद पुलिस का काम बेहद आसान हो गया।