आटों में बैठने से पहले बरते सावधानी, दिल्ली रोड मंगतपुरम में आटो में पहले से बैठे बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूटा
मेरठ। सावधान! आटो में हैं मारपीट कर लूट करने वाले, महानगर में इन दिनों आटो में बैठने वालों से लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसे ही एक गिरोह के बदमाशों ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर आटो में बैठी सवारी से मारपीट कर उससे मोबाइल लूट लिया और चलते आॅटो से धक्का देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाना ब्रह्मपुरी पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। आटो में सवार बदमाशों के इस गिरोह की धरपकड़ में पुलिस जुट गयी है।
अनिल पुत्र रविन्द्र पाल निवासी सदर हनुमान मंदिर के समीप ने थाना ब्रह्मपुरी पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह बेगमपुल चौराहे से मैट्रो स्टेशन दिल्ली रोड के लिए आटो में बैठा। इस आटो में पहले से दो लोग बैठे हुए थे। जहां उसको पहुंचना था वहां पहुंचाने के बजाए आटो वाले ने अचानक दिल्ली रोड से आटो को मगतपुरम की ओर मोड़ दिया। उसने कहा कि उसको तो मैट्रो स्टेशन की ओर जाना है। इस पर आटो वाला व उसके दो साथी जो पहले से बैठे थे, उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसका फोन भी वहीं कहीं आटो में ही गिर गया। हालांकि माना जा रहा है मारपीट कर बदमाशों ने उससे लूटपाट कर मोबाइल भी लूट लिया। लेकिन इस वारदात की एफआईआर मारपीट व मारपीट के दौरान मोबाइल वहीं गिर जाने की धाराओं में दर्ज की गयी है।
मरे हुए शख्स ने कर किया मकान का बैनामा
पहली का सोसाइट दूसरी को खुद मारना चाहता है
2.16 करोड़ की ठगी करने वाले दबोचे