एफएसटी की तीन-तीन टीमें हैं उतारीं, प्रत्याशी व अफसरों पर नजर, संवदेनशील बूथों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती
नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा के चुनाव का शोर अपने पूरे चरम पर है। इस शोर के बीच बेहद खामोशी से प्रत्याशियों और उनके रणनीतिकारों के अलावा चुनाव में लगे अफसरों पर भी नजर रखी जा रही है। दरअसल चुनाव में हाईटेक टेक्नालाजी का जमकर यूज किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में एफएसटी यानि फ्लाईग स्क्वायड टीम घूम रही हैं। एक विधानसभा में ऐसी तीन टीमें लगायी गयी हैं, जो हर चीज को ना केवल रिकार्ड कर रही है बल्कि नजर भी रख रही हैं। ये टीमें पूरी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक चीज को वॉच कर रही हैं। इसके दायरे में चुनाव में लगे अफसर खासतौर से प्रशासन प पुलिस के अफसर भी हैं। यहां तक कि थाने व चौकियों के स्टाफ भी रडार पर हैं।
अफसर अलर्ट मोड पर
चुनाव के मद्देनजर खासतौर से जिस तनाव में यह चुनाव हो रहा है तमाम आला अफसर अलर्ट मोड पर हैं साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कुछ ऐसा ना हो जाए जिससे पक्षपात का आरोप उन पर लगे। दरअसल इस बार बिहार में चुनावी रंगत बदली हुई है। इस बदली हुई चुनावी रंगत को तमाम आला अफसर भी भांप रहे हैं, इसी के चलते माना जा रहा है कि इस बार पूरा सिस्टम एम्पायर वाले स्टाइल में है। वहीं दूसरी ओर शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए संवदेनशील व अति संवेदनशील बूथों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।