रहें सावधान! शादी के ऑन लाइन कार्ड से,
अनजान नंबर से आया शादी का कार्ड खाली कर सकता है खाता
लखनऊ। अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से शादी के कार्ड आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि इन्हें खोलते ही ठग आपका खाता खाली कर देंगे। सोमवार को साइबर एक्सपर्ट एवं मीडिया सेल में तैनात दरोगा राम रक्षा सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ठगों के इस तरह के पैतरों से बचने की जानकारी दी है। मेरठ में तैनात साइबर सैल के एक अफसर ने बताया कि मुताबिक ठग आपके व्हाट्सएप नंबर और फेसबुक पर एप व लिंक की पीडीएफ फाइल शादी के कार्ड में बदलकर भेज रहे हैं। कार्ड पर दिए गए लिंक को खोलते ही ठगों को आपके मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है। फिर जालसाज खाते की रकम पार कर देते हैं। शादियों के सीजन में देश के तमाम राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं साइबर अपराधी अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी ठगी के नित नए तरीके इजाद कर रहे हैं। पुलिस का साइबर सैल जब तक उनके अपराध करने के एक तरीके को क्रेक करता है तब तब वो दूसरा तरीका इजाद कर चुके होते हैं।
ये बरतें सावधानियां
व्हाट्सएप के जरिए आई किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें जब तक वह आपके परिचित और भरोसे के व्यक्ति ने न भेजी हो। कार्ड भेजने वाले का नंबर देखें कि वह +91 से शुरू हो रहा है या नहीं। भेजी गई फाइल में अगर APK, PIF, VBS हो तो उसे कतई न खोलें।