गौरी शंकर मंदिर गॉडविन मे श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदर कांड व 56 भोग प्रसाद का आयोजन
MEERUT/ बागपत बायपास स्थित गौरीशंकर मंदिर में पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।गौरी शंकर मंदिर गॉडविन मे सुंदर कांड इस उत्सव को संपूर्णविश्व में सभी सनातनी बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाते है। इस पुनीत अवसर पर सर्वप्रथम बाबा का चोला चढ़ाया गया,इसके उपरांत सुंदरकांड का आयोजन हुआ। सभी परिवारों को एक साथ जोड़ने के लिए 108 परिवारों से छप्पन भोग प्रसाद एकत्रित करके हनुमान बाबा को भोग लगाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मंदिर जी के हनुमान बाबा का छायाचित्र प्रसाद स्वरूप दिया गया। इस उत्सव में आचार्य बृजेश शास्त्री मंदिर समिति अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता श्री एन.के. अग्रवाल , श्री राजुल वर्मा , रवि चौधरी का सम्मान किया गया। आज के उत्सव में कार्यक्रम संयोजक संजीव जैन रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मातृशक्ति श्रीमती ललिता गोयल जी,श्रीमती लक्ष्मी पुंडीर जी को सम्मानित किया गया। भाई देवेश जी दिनेश जी जेके मित्तल साहब पंकज जी वकील साहब पुंडीर जी संजीव जी नीतू जी मेघा जी रेनू शर्मा जी अंजलि जी मोना जी आदि का विशेष सहयोग रहा।
बच्चे के पिता नहीं मां की बात हो!
वो कौन थी जिसका कुत्ते नोंच रहे थे जिस्म
BJP युवा मोर्चा की रैली में ट्रैफिक रूल तार तार