
नई दिल्ली/मुंबई। श्रीलीला के इंकार के बावजूद मैसर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर बनकर ब्यूटी बम व सेक्स खिताबों से नमाजी गई तमन्ना भाटिया मुश्किलों में हैं। दरअसल उनकी मुश्किल की वजह कोई व्यक्तिगत मसला नहीं बल्कि कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा उनको मैसर सैंडल सोप की ब्रांउ एंबेसडर बनाने पर कर्नाटक के स्थानीय लोगों में नाराजगी बतायी जा रही है। हालांकि कर्नाटक सरकार ने स्पष्ट भी किया है कि श्रीलीला के इंकार के बाद करीब दो करोड़ रुपए सालाना की दर पर तमन्ना भाटिया को साइन किया गया है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक सरकार द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को प्रतिष्ठित मैसूर सैंडल सोप के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने के फैसले पर कन्नड़ कार्यकर्ताओं, सांस्कृतिक हस्तियों और नेटिज़न्स की ओर से व्यापक प्रतिक्रिया हुई है, जो इस कदम को स्थानीय प्रतिभा का अपमान मानते हैं।
ट्रोल नहीं दुआ करो दीपिका के लिए
दीपिका को क्यों बोली इतनी खराब बात