बेगमपुल व्यापार संघ ने किया नमन, मेरठ के बेगम पुल व्यापार संघ ने 1857 की क्रांति के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करी।
1857 के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने कहा की हमारे आने वाली पीढ़ी को अपने पूर्वजों के बलिदानों को याद रखना चाहिए और उसके लिए कार्यक्रमों का आयोजन करना अति आवश्यक है । 1857 की क्रांति का बिगुल मेरठ शहर से बजा था , इसलिए यहां के लोगों का दायित्व और भी बढ़ जाता है कि वह अपने शहीदों को देश की आजादी के लिए दी गई उनकी कुर्बानियों को याद करें व उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करें ।
इस अवसर पर बेगमपुल व्यापार संघ के संरक्षक श्री अनिल मित्तल, श्री रतन सहगल ,श्री महेंद्र सचदेवा , पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश सिंघल , मुकुल सिंघल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बेगम पुल व्यापार संघ उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, महामंत्री अतुल बंसल, कोषाध्यक्ष अरुण रस्तोगी व वरिष्ठ सदस्य अशोक महेश्वरी , राकेश कुमार गोयल, घनश्याम दास अग्रवाल , मनोज जैन , एम एस डोडी , सुरेंद्र शर्मा , गौरव , दीपक, प्रदीप अग्रवाल , राजीव सिंगल,राजीव कपूर , डॉक्टर दीपक जैन ,श्री मति अनुपमा रस्तोगी, श्रीमती रीमा वधावन आदि रहे।