बेगमपुल-दुकान के ताले तोड़कर चोरी,
मेरठ/थाना सदर बाजार के बेगमपुल इलाके में स्थित एक बॉथ शोरूम के बदमाशों ने ताले तोड़कर हजारों की नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया। बदमाश बॉथ शोरूम के बराबर वाली ज्वैलरी शॉप में चोरी के इरादे से पहुंचे थे, लेकिन दुकान का ताला नहीं तोड़ सके। माना जा रहा है कि यदि ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़ लिया होता तो कई लाख की ज्वैलरी चोरी कर ले जाते, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। बेगमपुल पर आरकेवी के नाम से बॉथ डेकोरेशन का शोरूम है। इसके मालिक रविन्द्र जैन ने बताया कि शनिवार की रात करीब आठ बजे वह शोरूम का ताला ठीक प्रकार से लगाकर गए थे। रविवार की सुबह करीब 11 बजे उन्होंने दुकान खोली। भीतर गए तो पूरा शोरूम अस्त-व्यस्त था। सामान उलटा पुलटा पड़ा था। गल्ले में रखा करीब पचास हजार का कैश भी वहां से गायब था। इसके अलावा पीतल की टोटी व बॉथरूम डेकोरेशन का करीब डेढ लाख कीमत का सामान भी बदमाश चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना उन्होंने सबसे पहले डॉयल 112 पर दी। जिसके बाद थाना सदर बाजार पुलिस पहुंची। बदमाशों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस ने भी सीसीटीवी कैमरा जांच किया है। चोरी की घटना की तहरीर दी गयी है।
व्यापारी नेता की रात्री गश्त बढ़ाने की मांग
बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने एसएसपी से सर्दी के मौसम को देखते हुए रात में पुलिस गश्त बढाए जाने की मांग की है। उन्होंन कहा है कि शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। टीपीनगर के खाटू श्याम मंदिर में चोरी, सदर के शिव चौक मंदिर में चोरी, इसके अलावा बेगमपुल इलाके में बॉश शोरूम में चोरी। इसी तर्ज पर जनपद भर में तमाम स्थानों पर चोरी की वारदात हो रही हैं। इनको रोका जाना चाहिए। पुलिस की रात में गश्त नियमित रूप से होनी चाहिए।